जिला स्वास्थ्य समिति ,गोड्डा के तत्वावधान में विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ0 रामप्रसाद के नेतृत्व में सिविल सर्जन कार्यालय, गोड्डा से हरी झंडी दिखाकर की गई। उक्त कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के द्वारा जनमानस को परिवार नियोजन के बारे में जागरूक किया गया और उनके द्वारा बताया गया कि किस तरह से हम जनसंख्या नियंत्रण कर अपने और समाज के अन्य लोगों को हर सुविधा प्रदान करा सकते हैं।
डॉ0 रामप्रसाद के द्वारा बताया गया कि रैली के माध्यम से लोगों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उनके द्वारा परिवार नियोजन के साधन एवं उपयोग करने के बारे में बताया गया कि किस तरह से हम साधनों का प्रयोग कर” छोटा परिवार सुखी परिवार “को आगे बढ़ा सकते हैं।छोटा परिवार होगा तो लोग शिक्षित होंगे और लोग शिक्षित होंगे तो समाज शिक्षित होगा।
इस मौके पर शहर की सभी साहिया एवं किशोरियों के द्वारा रैली के माध्यम से आमजनों को जागरूक किया गया।