विश्व एड्स दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली।।

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली।।
गोड्डा:राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन ,गोड्डा के तत्वावधान में आज विश्व एड्स दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से एएनएम एवं सहिया की ओर से रैली निकालकर जागरूकता का संदेश दिया गया।
इस क्रम में स्वास्थ्य विभाग की ओर से पुराना डीआरडीए परिसर से कारगिल चौक होते हुए सिविल सर्जन कार्यालय तक कैंडल मार्च निकाली गई। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा एचआइवी एड्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बचाव के बारे में भी बताया गया उन्होंने कहा- सरकारी स्तर पर नि:शुल्क जांच की व्यवस्था है। किसी भी आइसीटीसी केंद्र पर जाकर आसानी से एचआइवी जांच कराई जा सकती है। पीडित व्यक्ति के लिए एआरटी सेंटर पर इलाज की सुविधा उपलब्ध है। नि:शुल्क दवा भी दी जाती है। उन्होंने कहा कि इस बीमारी में जानकारी ही बचाव है। थोड़ी-सी सावधानी के साथ इससे बचा जा सकता है।
मौके पर सिविल सर्जन ,गोड्डा के द्वारा विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला गोड्डा जिलेवासियों से अपील कर कहा गया कि एड्स जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के लिए जागरूकता के साथ-साथ इसके प्रति संयमित रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि एड्स जैसी गंभीर बीमारी को पूरी तरह से खत्म करने हेतु लोगों को सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करना होगा। एड्स के मरीजों का इलाज संभव है उन मरीजों के उपचार हेतु राज्य के चिन्हित सरकारी अस्पतालों में सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है, बिना किसी भेदभाव के एड्स के मरीजों का उपचार हेतु लोगों को जागरूक होना होगा। एड्स जैसी गंभीर बीमारी छुआछूत से नहीं फैलती इसके प्रति भी लोगों को जागरूक करने की जरूरत है।

इस मौके पर शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक जयशंकर, बीटीटी प्रहलाद कुमार,बेबी कुमारी ,साहिया बबीता कुमारी ,सोनी कुमारी,मंडली,अंजू एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मीगण मौजूद थे।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here