गोड्डा कॉलेज सेवा शिक्षक संघ के सदस्यों का सातवें वेतन का आवास भत्ता एवं चिकित्सा भत्ता का भुगतान विश्वविद्यालय के नकारात्मक रवैया के कारण पिछले दो माह से नहीं किये जाने के कारण विश्वविद्यालय प्रशासन के विरुद्ध सभी प्राध्यापकों ने रोष व्यक्त किया। जबकि इसी विश्वविद्यालय के अन्य महाविद्यालयों/स्नातकोत्तर विभागों/विश्वविद्यालय पदाधिकारियों का भुगतान दो माह पूर्व हो चुका है।
बार – बार गोड्डा कॉलेज सेवा शिक्षक संघ द्वारा विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों को भुगतान करने हेतु आग्रह किया गया किंतु विश्वविद्यालय ने भुगतान हेतु कोई कार्रवाई नहीं किया। गोड्डा कॉलेज सेवा शिक्षक संघ के सामान्य सदन ने दिनांक 04.01.2022 को सर्वसम्मति से निर्णय लिया था कि यदि दिनांक 15.01.2022 तक विश्वविद्यालय द्वारा भुगतान नहीं किया गया तो गोड्डा कॉलेज सेवा शिक्षक संघ द्वारा विवश होकर चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा।
किंतु कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए आंदोलन को स्थगित कर दिया गया था। चरणबद्ध आंदोलन एवं कोविड के कारण आंदोलन के स्थगित करने की सूचना विश्वविद्यालय को ससमय दे दी गयी थी।
विवश होकर गोड्डा कॉलेज सेवा शिक्षक संघ ने आज दिनांक 11.02.2022 से विश्वविद्यालय प्रशासन के विरुद्ध चरणबद्ध आंदोलन प्रारंभ कर दिया है जिसकी सूचना कल ही विश्वविद्यालय को दे दी गयी थी। प्रथम चरण के तीन दिवसीय काला बिल्ला लगाने के कार्यक्रम के प्रथम दिन आज सभी शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर ही अपने अपने सभी वर्गों का संचालन किया।
प्रथम चरण में सभी शिक्षक 11.02.2022 से 14.02.2022 तक काला बिल्ला लगाएंगे। चरणबद्ध आंदोलन के द्वितीय चरण में दिनांक 17.02.2022 से प्राचार्य कक्ष के समक्ष बिना वर्ग बाधित किये हुए शिक्षक धरना देंगे।
चरणबद्ध आंदोलन की जानकारी संघ द्वारा महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय प्रशासन को लिखित रूप में कल दिनांक 10.02.2022 को दे दिया गया था।
काला बिल्ला लगाने वाले उपस्थित शिक्षकों में डॉ स्मिति कुमारी, श्री अमरेंद्र कुमार झा, श्री राघवेंद्र कुमार ठाकुर, श्री ओमप्रकाश, श्री मृत्युंजय कुमार दुबे, डॉ राजेश कुमार चौधरी, डॉ विवेका नंद सिंह, डॉ मसूद अहमद, डॉ इंदिरा तिवारी, डॉ मनीष कुमार दुबे, डॉ सरफराज इस्लाम, श्री शैलेंद्र कुमार सिंह, श्री उमाकांत दास, डॉ रंजन कुमार, डॉ ज्योति कुमार पंकज, श्री बास्की नीरज, श्री जॉर्ज सेमुअल किस्कु इत्यादि उपस्थित थे।