
रांची, 5 अगस्त 2024: शहर के कचहरी चौक से अलबर्ट एक्का चौक और अपर बाजार क्षेत्र में सोमवार को ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम की टीम ने विशेष अभियान चलाया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित करना और अवैध पार्किंग तथा सड़क किनारे लगाई गई दुकानों को हटाना था।
अभियान के दौरान, नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों को जप्त किया गया। ट्रैफिक पुलिस ने उन सभी वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की जो निर्धारित पार्किंग स्थलों के बजाए सड़क किनारे खड़े थे। इस कार्रवाई का उद्देश्य नागरिकों को जागरूक करना और अव्यवस्थित पार्किंग को नियंत्रित करना था, जिससे यातायात में बाधा उत्पन्न न हो।
साथ ही, नगर निगम की टीम ने सड़क पर लगाई गई दुकानों के सामान को जब्त किया। यह कार्रवाई उन दुकानदारों के खिलाफ की गई जिन्होंने बिना अनुमति के सड़क पर दुकानें लगाई थी, जिससे पैदल यात्रियों और वाहनों के आवागमन में कठिनाई हो रही थी। पुलिस और नगर निगम ने मिलकर इन दुकानों के सामान को उठाकर अपनी कस्टडी में ले लिया।
इस विशेष अभियान के दौरान आम जनता को भी सतर्क किया गया कि वे अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़ा करें और किसी भी प्रकार के अतिक्रमण से बचें। नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि ऐसे अभियान भविष्य में भी चलते रहेंगे ताकि शहर की व्यवस्था बेहतर बनी रहे।
