रामगढ़
दुमका भागलपुर सड़क मार्ग के रामगढ़ थाना क्षेत्र के अमरपुर बस पडाव के पास कर देर शाम आंधी और तेज बारिश से बीच सड़क पर एक विशाल शीशम का पेड़ गिर जाना के कारण बड़ी गाड़ियों के परिचालन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
20 घंटा बीतने के बाबजूद स्थानीय प्रशासन तथा वन विभाग द्वारा सड़क पर गिरे विशाल पेड़ को हटाने की कोई कोशिश नहीं किया गया है ।
अगर समय रहते सड़क पर गिरे पेड़ को नहीं हटाया गया तो किसी बड़ी घटना घटने से इंकार नहीं किया जा सकता है।
">