विभिन्न पूजा समितियों को व्यवस्था को लेकर दिए गए जरूरी दिशा-निर्देश।।


आज दिनांक 23.10.2023 को दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी,गोड्डा के द्वारा शहरी क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने राजकचहरी तालाब , शिवपुर ,एवं रौतारा में प्रतिमा विसर्जन घाट पर सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर पूजा समितियों के साथ विचार विमर्श किया । विचार विमर्श के दौरान उनके द्वारा सख्त निर्देश दिए गए कि, तालाबों में पानी भरा हुआ है , मूर्ति विसर्जन के दौरान विशेष सतर्कता वरती जाए । पूजा समितियां को सख्त निर्देश दिए गए की किसी भी परिस्थितियों में विसर्जन निर्धारित समय के अनुसार किया जाए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने विसर्जन घाटों की साफ-सफाई, पहुंच पथ की मरम्मती, बैरिकेडिंग, माइकिंग और विद्युत व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा -निर्देश दिया।

निरीक्षण के क्रम में उनके द्वारा प्रतिमा विसर्जन घाट पर एंबुलेंस की व्यवस्था के साथ साथ गोताखोर, एनाउंसमेंट के लिए मंच निर्माण, उचित विद्युत व्यवस्था तथा सुरक्षा के भी पुख्ता बंदोबस्त करने की निर्देश दिए गए। उन्होने कहा कि पूजा कमेटी को विर्सजन के दौरान किसी भी परेशानियों का सामना न करना पड़े इसका पूरा ध्यान रखा जायेगा,साथ ही साथ उन्होने पूजा कमेटियों से भी अपील करते हुए कहा कि प्रतिमा का विसर्जन ससमय करना सुनिश्चित करेंगे ताकि विधि व्यवस्था के संधारण में कोई समस्या उत्पन्न ना हो । विसर्जन जुलूस में शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी। पूजा कमेटियों को भी वॉलंटियर की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है ,ताकि ससमय विसर्जन कराने में अपेक्षित सहयोग उनसे लिया जा सके।
पूजा समितियों के बीच जानकारियां प्रदान की गई की कल दिनांक 24 .10 .2023 को विजयदशमी के मौके पर उमड़ने वाले भीड़ में शहरी क्षेत्र अंतर्गत ट्रैफिक में भी बदलाव की जा सकती है। बड़े व भारी वाहनों को शहर के बाहर से चलाने की योजना है , इन वाहनों को दोमुंही चौक- चांदनीचौक-सरकंडा चौक के रास्ते निकाला जा सकता है। हल्के वाहनों का भी रूट डायर्वट होगा ताकि विसर्जन जुलूस के दौरान जाम की समस्या उत्पन्न ना हो।
इस दौरान निवर्तमान नगर अध्यक्ष जितेंद्र कुमार मंडल , जिला नजारत उपसमाहर्ता ,गोड्डा श्रवण राम, नगर थाना प्रभारी उपेंद्र महतो ,सहित अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here