विभिन्न गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन।।


उपायुक्त गोड्डा जिशान कमर की अध्यक्षता में गोड्डा जिले के सुन्दरपहाड़ी प्रखंड के अंतर्गत आकांक्षी प्रखंड के रुप में विभिन्न गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन प्रखंड सभागार में आयोजित किया गया ।
उक्त बैठक में उपायुक्त के द्वारा विभागवार नीति आयोग द्वारा निर्धारित विभिन्न इंडिकेटर की समीक्षा कर पदाधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जो भी नीति आयोग द्वारा निर्धारित मानक है, उसे शत-प्रतिशत पूर्ण करें।
उपायुक्त के द्वारा संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को स्पष्ट निदेश दिए गए कि नीति आयोग के निर्धारित मानक को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करें।
बैठक में उपायुक्त के द्वारा बारी-बारी से स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण समेत अन्य विभागों की समीक्षा की गई एवं इन सभी क्षेत्रों में राशि का सदुपयोग करते हुए सुविधा विकसित करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में उपायुक्त के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के मानकों की समीक्षा कर गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य, कुपोषण, हीमोग्लोबिन व संस्थागत प्रसव से संबंधित जानकारी ली गई। साथ ही उन्होंने गर्भवती महिला के बेहतर स्वास्थ्य एवं संस्थागत प्रसव की संख्या बढ़ाने के लिए कार्य योजना बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया।
इस दौरान उपायुक्त महोदय के द्वारा स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर निर्देशित किया गया। समीक्षा के क्रम में समाज कल्याण विभाग एवं शिक्षा विभाग की भी समीक्षा की गई। उपायुक्त के द्वारा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण पोषाहार देने, आंगनबाड़ी केंद्र में पानी, बिजली एवं शौचालय की सुविधा उपलबध करवाने, गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार देने की बात कही गई। उन्होंने सभी विद्यालय में नीति आयोग द्वारा निर्धारित मानक को पूरा करने के निदेश दिए।

उक्त बैठक महोदय के द्वारा बताया गया कि नीति आयोग के डाटा में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ ना करें। सर्वे के अनुरूप जो भी डाटा कलेक्शन की जाते हैं उनकी रिपोर्ट पंचायत वार संलग्न करें।
उक्त बैठक के उपरांत उपायुक्त महोदय के द्वारा 19 फरवरी को नगर भवन में आयोजित होने वाले रोजगार सृजन मेला कार्यक्रम के प्रचार प्रसार हेतु जागरूकता रथ प्रखंड कार्यालय से ग्रामीण क्षेत्रों के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
यह जागरूकता रथ बेरोजगार युवकों के लिए रोजगार के अवसर मुहैया कराने हेतु उन्हें जागरूक करेगी ताकि सुंदरपहाड़ी प्रखंड में रोजगार के अवसर प्रदान की जा सके।

मौके पर विकास आयुक्त महोदय गोड्डा संजय सिन्हा , जिला समाज कल्याण पदाधिकारी गोड्डा कलानाथ , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गोड्डा अविनाश कुमार, पिरामिडल फाउंडेशन की तरफ से सायु सिन्हा ADC नीति, अरफातुल होडा ADC नीति ,प्रखंड विकास पदाधिकारी सुंदरपहाड़ी विजय मरांडी, जनप्रतिनिधि, सहित अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here