विधायक पुत्र के निधन पर ऐसोसिएशन ने जताया शोक।।

विधायक पुत्र के निधन पर ऐसोसिएशन ने जताया शोक


आज राँची स्थित आवास में भाजपा के सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो के इंजीनियर पुत्र विवेक महतो ने आत्महत्या कर ली.इससे AISMJWA से जुड़े पत्रकार साथियों में शोक व्याप्त हो गया.
इधर इंद्रजीत महतो पहले से ही 2 साल से हैदराबाद में लंग्स इंफेक्शन के कारण लगातार जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं.इस परिस्थिति में परिवार में ऐसी दुखद घटना घटी है जो कि एक परिवार के लिए बहुत बड़ी क्षति है.
इस दुखद घटना पर ऐसोसिएशन के तमाम पदाधिकारियों और सदस्यों ने शोक व्यक्त किया है और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दुख की इस घड़ी में ईश्वर उनके परिवार को दुख सहने की हिम्मत दें.
श्री महतो का सहयोग AISMJWA कभी नहीं भूलेगा जब 2 साल पहले हमारे 5 पदाधिकारी राँची आवास में उनसे मिले और विधानसभा में पत्रकार हित के विषयों को उठाने का निवेदन किया.जिसके बाद झारखंड विधानसभा में विधायक ने पत्रकार हितों की रक्षा के लिए
जोरदार तरीके से बीमा,सुरक्षा कानून,आवास,एक्रिडेशन सहित तमाम मांगो को रखा था.

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here