
खराब पड़े सभी सड़को का निर्माण करवाया जाए,दीपिका पाण्डेय सिंह।।
महागामा: मंगलवार को महागामा विधानसभा की विधायक दीपिका पाण्डेय सिंह ने महागामा नगर पंचायत में विभिन्न सड़कों, नाली व पेवर ब्लॉक का उद्घाटन किया।
महागामा बाजार के हटिया चौक, नहर चौक एवं नया टोला में उद्घाटन किया गया। विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने विधिवत पूजा अर्चना एवं नारियल फोड़ कर योजनाओं का उद्घाटन किया । देखा गया कि जहां पर पीसीसी रोड, नाला व पेवर ब्लॉक बना है वहां के लोगों में काफी खुशी दिखाई दे रही थी।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि कई सालों से यह रोड व नाला काफी जर्जर स्थिति में थी। इसके बन जाने से हमें काफी सुविधा मिली है।विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि उनकी हमेशा यही कोशिश रहती है खराब पड़े सभी सड़को का निर्माण करवाया जाए।
विधायक ने कहा, मैं हमेशा अपने जनता के कामों के लिए तत्पर रहती हूं। मौके पर नवल भगत, मंटू भगत, प्रवीण मिश्रा, मुन्ना राजा, सरफराज शेख, संजय यादव, विकास सिंह, नीलू सिंह, अनन्त लाल यादव, रंजना झा सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
