
विधायक के कार में ट्रक मारी टक्कर बाल बाल बचे विधायक।।
रामगढ़/रामजी साह।
दुमका भागलपुर सड़क मार्ग व हंसडीहा थाना क्षेत्र के नोनीहाट बाजार के पास शुक्रवार पौडेयाहाट विधायक के कार पर ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे बाल बाल बचे विधायक।
पौडेयाहाट विधायक प्रदीप यादव बासुकीनाथ में बाबा भोलेनाथ की पुजा अर्चना कर वापस आ रहे थे कि नोनीहाट के पास ट्रक ने उनकी कार पर टक्कर मार दी।कार चालक की सुझबुझ से विधायक बाल बाल बचे।बाद में सुचना पर हंसडीहा पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया।
