
मीडिया और पत्रकारिता में बनाये केरियर जॉइन करें Alpha India मो:- 9570100701
बांका /अमरपुर /एस एन बी प्रखंड क्षेत्र के शोभानपुर पंचायत के कुमखाल गांव में बना नवनिर्मित विद्यालय जंगल में तबलीन हो गई जब से विद्यालय बनकर तैयार हुई है आज तक विद्यालय में न तो शिक्षक न तो छात्र दिखाई पड़े। लाखों की लागत से बनी यह विद्यालय अति आधुनिक शौचालय सब कुछ जंगल में तवलीन होते दिखाई दे रहे हैं
वहीं ग्रामीण ने बताया की यह विद्यालय कन्या विद्यालय के लिए बनाया गया था लेकिन आज तक इस विद्यालय का न तो उद्घाटन हुआ न ही विद्यालय में कभी शिक्षक दिखाई पड़े । वही अब इस विद्यालय को लोग गोदाम बना लिए हैं जब वहां के ग्रामीण से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इस पर न तो कभी मुखिया ना ही कभी विभाग इस पर अमल करते हैं जिसके कारण अब विद्यालय जर्जर स्थिति में भी पहुंच गई।
बिहार की लाखों की परियोजना अगर खाक में मिल जाए तो ऐसी योजना से बिहार के खजाने तो खाली हो रहे हैं पूरे देश में स्वच्छ भारत की अभियान चलाई जा रही है लेकिन विद्यालय में अति आधुनिक शौचालय होने के बावजूद भी इस विद्यालय को सुचारू रूप से क्यों नहीं चालू किया गया
आखिर बनने के बाद आज तक विद्यालय शुरू भी नहीं हुआ और जर्जर अवस्था में पहुंच गई इतना ही नहीं अब तो जंगल में तबलीन होने जा रही है कुछ दिन अगर विभाग इस पर अमल नहीं करे तो धीरे धीरे यह विद्यालय जंगल में तबलीन होकर ध्वस्त हो जाएंगे कुछ ग्रामीणों ने कहा अगर इस विद्यालय को सुचारू रूप से शुरू किया जाएगा तो हमारे बच्चियों को बाहर पढ़ने के लिए नहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
