गोड्डा * समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त गोड्डा जिशान कमर की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2022–23 में प्राप्त आंवटन एवं व्यय की समीक्षा बैठक आहूत की गई।
उक्त बैठक में उपयुक्त के द्वारा विभाग वार यथा:- शिक्षा विभाग ,कल्याण विभाग ,कृषि विभाग,उद्यान विभाग,आरइओ निवंधन,स्थापना,खेल एवं पर्यटन विभाग, भू-अर्जन,श्रम विभाग, आपदा प्रवंधन विभाग सहित अन्य विभागों की समीक्षा कर संबंधित कार्यालय के कार्यालय प्रधान को आंवटन के अनुरूप राशि खर्च करने के निदेश दिए गए,साथ ही साथ निदेश दिए गए अब तक पूर्ण योजना में की गई खर्च की विवरणी प्रस्तुत किए जाएं।
उपायुक्त के द्वारा समीक्षा के क्रम में कल्याण विभाग के पदाधिकारी से जिले मे चलाए जा रहे प्री- मैट्रिक ,पोस्ट-मैट्रिक के आवेदनों की स्थिति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए।
उपायुक्त के द्वारा विभिन्न विभागों के वित्तीय वर्ष-2022-23 की समीक्षा कर संबंधित विभागों को निदेश दिए गए कि विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई राशि की संबंधित मद में खर्च कर जिला मुख्यालय को रिपोर्ट संलग्न करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही साथ दूसरे मद से ख़र्च की गई राशि का हिसाब देने के लिए भी निर्देशित किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से केन्द्रीय सहायता मद अंतर्गत अपूर्ण योजना की समीक्षा,वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्राप्त आवंटन के विरूद्ध क्रियान्वित योजना की समीक्षा, विशेष केन्द्रीय सहायता मद अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा, सीएसआर मद अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा, जिला योजना से अनाबद्ध निधि द्वारा ली गई विभिन्न योजनाओं और उनके विरुद्ध ख़र्च राशि की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
मौके पर उपविकास आयुक्त महोदय गोड्डा संजय सिन्हा ,अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा जेसी विनीता केरकेट्टा ,जिला भू-अर्जन पदाधिकारी गोड्डा श्रीमती कुमुदिनी टुडू, जिला नजारत उपसमाहर्ता गोड्डा नागेश्वर साव,जिला आपूर्ति पदाधिकारी गोड्डा बासुदेव प्रसाद ,जिला कृषि पदाधिकारी गोड्डा रमेश प्रसाद सिन्हा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गोड्डा अविनाश कुमार, संबंधित विभागों के कार्यालय प्रधान सहित अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।