वज्रपात से बैल की मौत किसान ने सरकार से लगाए आर्थिक गुहार की मदद।।

वज्रपात से बैल की मौत किसान ने सरकार से लगाए आर्थिक गुहार की मदद

दुमका नगर में मुफफ्फसिल थाना अंतर्गत विजयपुर के रहने वाले किसान रामेश्वर मरांडी का गुरुवार को हुवे आंधी और बज्र पात से एक बैल की मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार रोज की तरह गुरुवार को भी बैल चरने के लिए खेत तरह गया था इसी दौरान बज्रपात के चपेट में आने से बैल की मृत्यु हो गई।

रामेश्वर मरांडी का कहना है कि पिछले दो-तीन सालों से खेती अच्छी नहीं हुई है जिस कारण किसान पहले से ही हालात खराब है और इस बार खेती का समय आने से पूर्व बैल की मौत हो जाने से उसकी हालत और भी खराब हो गई हैं।
उन्होंने जिला प्रशासन से उचित मुवावजा का भी मांग किया है।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here