
आज दिनांक 20.06.2024 को डीआरडीए स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त ,गोड्डा , स्मिता टोप्पो की अध्यक्षता में मादक पदार्थों के रोक-थाम हेतु जागरूकता अभियान आयोजित करने को लेकर जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के बीच एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त, गोड्डा स्मिता टोप्पो के द्वारा सम्बंधित पदाधिकारियों एवं सम्बंधित गैर सरकारी संस्था के सदस्यों से विस्तृत चर्चा करते हुए कहा गया कि मादक पदार्थों के रोक-थाम हेतु जागरूकता लाने में सभी की सहभागिता अति आवश्यक है। इसके लिए विभिन्न स्थानों पर नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चला कर लोगों विशेष कर युवाओं को नशा के दुष्प्रभाव से अवगत कराना होगा, ताकि एक स्वस्थ्य समाज का निर्माण हो सके।साथ ही उप विकास आयुक्त ,गोड्डा द्वारा कहा गया कि सभी प्रखंडो, पंचायतों एवं आँगनबाड़ी केंद्रों पर भी नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
कार्यक्रम के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, गोड्डा बैद्यनाथ उरांव के द्वारा संबोधित करते हुए बताया गया कि मानव श्रृंखला /साईकिल रैली/चौपाल/नुक्कड़ नाटक/ मैराथन के माध्यम से लोगों को नशा मुक्ति को लेकर बड़े पैमाने पर जागरूक किया जाएं ,साथ ही साथ ड्रग से हो रहे नुकसान और क़ानून में दंड के प्रावधान से अवगत कराए, ताकि युवाओं में नशा के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता आए।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ,गोड्डा जेपीएन चौधरी मादक पदार्थ के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में प्रकाश डाला गया।साथ ही साथ उन्होंने बताया कि आने वाली यूवा पीढी इससे दुष्प्रभावित हो रही है।
मादक पदार्थों के सेवन से लोग तरह की घटनाएं कर बैठते हैं। जिसमें सुधार की जरूरत है ताकि युवा पीढ़ी को बचाया जा सके।
उक्त कार्यक्रम के दौरान जेएसएलपीएस के डीपीएम के द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया गया कि स्वयं सहायता समूह के साथ में नशीले पदार्थ तथा मादक द्रव्य के सेवन/दुरूपयोग तथा इनके लत से होने वाले दुष्प्रभाव के संबंध में लोगों को जागरूक किया जाएगा।
उक्त कार्यक्रम के दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी,गोड्डा के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि वैसे इलाके के बच्चे जो इस मादक पदार्थों के कुचक्र में पड़ गए है, वहां पर चौपाल, साईकिल रैली, मानव श्रृंखला आदि कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें जागरूक किया जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन बाल संरक्षण पदाधिकारी रितेश कुमार के द्वारा किया गया।
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी, गोड्डा बैद्यनाथ उरांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा जेपीएन चौधरी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गोड्डा कंचन कुमारी भुदोलिया, संंबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण विभाग के कर्मीगण मौजूद थे।
