
झारखंड माइनिंग उद्योगिक इलाका है स्थानीय को हक मिलेगा ये कानून हेमंत सोरेन ने बनाया. मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता था बंधु तिर्की के साथ क्या हुआ वही ईडी ने भानु प्रताप शाही पर भी नजर डाली. लेकिन उनका कुछ नही हुआ,
क्योंकि वो बीजेपी में चले गए तो कुछ नही हुआ. भानु की संपति जमीन ईडी ने जब्त किया था मगर आगे करवाई नहीं हुई. हेमंत बाबू को रिमांड पर रखा गया है बहुत नाम है लेने लगे तो समय लगेगा.
आदिवासी मूलवासी के हक अधिकार के लिए हेमंत बाबू ने कई योजना हेमंत लाया था. ये विपक्ष बर्दास्त नहीं कर सका और हेमंत सोरेन को जेल भेजा गया.
आज मैं विश्वास प्रस्ताव लाया हूं 2019 में ही विश्वास मत हेमंत सोरेन को मिला था सभी दिल पर हाथ रखकर वोट करें. ईडी आईटी सीबीआई का आज दुरुपयोग हो रहा है ये लोकतंत्र के लिए खतरा है लोकतंत्र को बचाना है हेमंत बाबू के लिए मुझे साथ दें.
