लाभुकों से वसूला गया 586000 से ज्यादा की बिजली बिल।।

लाभुकों से वसूला गया 586000 से ज्यादा की बिजली बिल।।

Jama:जामा प्रखंड की सिकटिया और केराबनी में मंगलवार को बिजली विभाग ने शिविर लगाकर सिकटीया पचायत के मेसलिटी मोड से उपभोक्ताओं 131600 रूपये से ज्यादा,जबकि चिकनीया में लाभुको से 334957 रूपये से ज्यादा के राजस्व की वसूली की गई और केराबनी से 119538रुपए की राजस्व की वसूली की।
बिजली विभाग के एसडीओ देव प्रसाद दत्ता के साथ साथ कणीय अभियंता शत्यानारायण भोक्ता ने बताया कि जामा क्षेत्र में बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं के पास बिजली बिल बकाया है जिस कारण प्रत्येक माह के अंतिम दिनों में इस क्षेत्र में कैंप लगाया जाता है।
जिन उपभोक्ताओं ने मीटर नहीं लगाया है और बिजली बिल 5000 से अधिक है और वह बिल जमा नहीं करते हैं तो उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा।अगर उपभोक्ताओं को एक बार में अधिक बिल जमा करने में समस्या हो रही है तो वह किस्त के आधार पर बिल जमा कर सकते हैं ।
मीटर नहीं लगाने वाले उपभोक्ता अगर विभाग द्वारा जांच के क्रम में पकड़े जाते हैं तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मेसलिटी के शिविर में विद्युत विभाग के कर्मी कुंदन यादव ,लाइन मैन विकाश कुमार यादव, सुबाश पंडित,बुद्धिमान मुर्मू ऊर्जा मित्र शेखर कुमार,और सोनू राय जबकि चिकनिया के कैंप में विभागीय कर्मी परमेश्वर कुमार सिंह, कौशल कुमार सिंह, लाइनमैन अजीत कुमार मंडल, रोहित लायक ऊर्जा मित्र मनोज बास्की एवं लालू यादव, जबकि केराबनी कैंप में ऑपरेटर गुंजन कुमार भारती, लाइन मैन गुड्डू मिर्धा,शेखर सुमन, ऊर्जा मित्र वरुण राउत,विजय राउत के साथ-साथ विद्युत विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here