लंबित मामलों पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए यथाशीघ्र मामलों को निष्पादित करें,उपविकास आयुक्त।।

आज दिनांक 01.08.2022 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपविकास आयुक्त महोदय गोड्डा श्री संजय सिन्हा की अध्यक्षता में जनता दरबार में आए हुए आवेदनों पर संबंधित विभागों के द्वारा विचार विमर्श करते हुए बैठक आयोजित की गई।

बैठक में महोदय के द्वारा लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए विभिन्न विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए साथ ही साथ जनता दरबार में आए हुए आवेदनों पर गहन जांच कर संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

महोदय के द्वारा सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जनता दरबार में आए हुए विभिन्न विभागों के सभी लंबित मामलों पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए यथाशीघ्र मामलों को निष्पादित करें।

आगामी बैठक में विभागवार समीझा की जाएगी। जिला शिकायत निवारण पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार को निर्देश दिए गए कि जिले में शिकायत से संबंधित सारे संचिकाओं का निष्पादन यथाशीघ्र किए जाए। महोदय के द्वारा बताया गया कि पेंडिंग पड़े मामले जिनका निष्पादन हो गया है उनको संचिका सूची से बाहर किए जाए।

मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा श्री ऋतुराज, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा श्री सौरव कुमार भुवानिया ,जिला नजारत उप समाहर्ता श्री मनोज कुमार , सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी श्री अनिल टूडू , कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद श्री राजीव मिश्रा एलडीएम गोड्डा श्री नरेंद्र कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गोड्डा श्री अविनाश कुमार एवं संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी कार्यालय प्रधान मौजूद थे।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here