रोजगार मेले में 187 अभ्यार्थियों को शॉर्टलिस्ट एवं कुल 289 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया।।


गोड्डा:आज दिनांक 06.11.2023 को श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वाधान में जिला नियोजनालय, गोड्डा द्वारा गोड्डा कॉलेज मैदान, गोड्डा में एकदिवसीय दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महागामा विधानसभा क्षेत्र से विधायक दीपिका पांडे सिंह के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

उल्लेखनीय है कि इस मेला में कुल 23 निजी क्षेत्र की कम्पनियाँ सम्मिलित हुई। जिसमें बाहर की कम्पनियों समेत यहाँ की स्थानीय कम्पनियाँ भी शामिल हुई, जिसमें Sarya Micro Capital Lad, Bests Job. TATA Motors, LIC Godda, SBI Life Insurance, Aamndhani Pvt. Ltd.. Inodaya Preceptors Pvt. ltd, ADVIK HI-Tech Pvt.Ltd. IHEX Engineering Pvt. Ltd, Shivam Autotech Lad, Flipkart. Hyderedad. Polyrub Extrusions India Pvt. Ltd, Creatons Corporation Pvt.Ltd, Sunplast Electronics Technology TK Construction & Services. Tyre Industries Ltd., Shri Maruthi Entrprises, Bangalore, M/S Mehgama Hansdiha Highways Ltd. (DBI.). Disha Public School, Synnova Gears & Transmission Pvy Ltd, Hygiene Bigbites Pvt. Ltd एवं Tekriwal Motors Pvt. Lad, कम्पनियों की नाम उल्लेखनीय है।

बताते चले की इस प्रखण्ड स्तरीय रोजगार मेले में 187 अभ्यार्थियों को शॉर्टलिस्ट एवं कुल 289 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि नियोजनालय द्वारा समय समय पर रोजगार मेला / भर्ती- कैम्प का आयोजन किया जाता रहा है, ताकि बड़ी संख्या में पढ़े-लिखे, योग्यता प्राप्त बेरोजगारों को निजी क्षेत्र में नाकरियाँ मिल सके, यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा।

मौके पर उपस्थित विधायक, पोड़ैयाहाट के निजी सहायक देवेन्द्र पंडित, जिला नियोजन पदाधिकारी, गोड्डा पद्मा कुमारी एवं नियोजनालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here