रेलवे ओवरब्रिज के नीचे ट्रक फंस जाने से लगा दो किलोमीटर लंबा जाम।।

दुमका भागलपुर मुख्य मार्ग जामा थाना क्षेत्र के महारो रेलवे ओवरब्रिज के नीचे ट्रक फंस जाने से लगा दो किलोमीटर लंबा जाम

जामा, दुमका:- जामा थाना क्षेत्र अंतर्गत दुमका देवघर एवं दुमका भागलपुर मार्ग पर बना महारो रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे एक भारी वाहन ट्रक फस जाने से मंगलवार लंबा जाम लग गया। दरअसल ओवर ब्रिज में भारी वाहनों के फंसने की समस्या से निजात दिलाने रेलवे विभाग द्वारा ओवर ब्रिज के नीचे कटिंग कर पुनर्निर्माण कार्य कराया जा रहा है ताकि ओवरब्रिज को सुगम बनाया जा सके। ओवर ब्रिज के नीचे अक्सर भारी वाहन फस गया करता है जिससे बराबर जाम की स्थिति बन जाती है।

इसी समस्या का हल निकालने के लिए पुल के नीचे कटिंग कर ऊंचाई को बढ़ाया जा रहा था इसी बीच भोर रात्रि एक ट्रक ओवर ब्रिज के नीचे कटिंग वाले हिस्से में फंस जाने से दुमका भागलपुर व दुमका देवघर पथ पर दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया।जाम की स्थिति दिन भर बनी रही और आम लोगों को आवगमन में काफी परेशानी उठानी पड़ी। हालांकि रेलवे विभाग द्वारा पहले ही सूचना जारी कर दी गई थी की ओवर ब्रिज पर काम किया जा रहा है

और प्रशासन भी इसको लेकर पहले से तत्पर थी ट्रक के पास जाने से हालांकि जाम की स्थिति बन गई और यातायात बाधित हो गया लेकिन प्रशासन पुलिस प्रशासन के द्वारा वनवे बहाल कर यातायात व्यवस्था जारी रखा गया। यात्री वाहनों का रूट बदल कर वाहनों का आवागमन जारी रखा गया और फंसे वाहनों को तत्काल निकाल लिया गया है। हालांकि कुछ वाहनों के लाइन में अभी खड़ी होने की सूचना है।

जामा थाना प्रभारी जितेंद्र साहू ने बताया कि रेलवे विभाग द्वारा ओवर ब्रिज के नीचे सड़क पर कटिंग कर सुगम ब्रिज बनाने का काम किया जा रहा है जिसे कटिंग गड्ढे में ट्रक फंस जाने से जाम की स्थिति बन गई थी। लेकिन ट्रक को निकाल लिया गया है और वनवे यातायात बहाल कर एवं रूट चेंज कर यातायात बहाल रखी गई है।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here