
आज दिनांक 26/10/2023 को समाहरणालय स्थित सभागार मे उपायुक्त महोदय, गोड्डा जिशान कमर की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (PMJVK) को लेकर जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई।
उक्त बैठक के दौरान माननीय विधायक महागामा विधानसभा क्षेत्र दीपिका पांडे सिंह मौजूद रही। उपायुक्त,गोड्डा के द्वारा प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के संबंध में आवश्यक जानकारियां प्रदान की गई।
ज्ञात हो कि बहु क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम (MSDP) को नए तरीके पर केंद्र प्रायोजित योजना के रूप में संशोधित प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (PMJVK) योजना वैसे अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में चलाया जाना है, जहां 15 किलोमीटर की परिधि में अल्पसंख्यक जनसंख्या 25% हो।
उक्त बैठक के दौरान उपस्थित सदस्यों से कहा गया कि उक्त योजना के तहत् शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास और महिला केंद्रित योजनाओं के अलावा, खेल, पेयजल स्वच्छता आदि जैसे राष्ट्रीय महत्व के उभरते क्षेत्रों को प्राथमिकता दी जाएगी।
पेयजल शहरी क्षेत्र, विद्यालय में क्लासरूम ऐड करना, कस्बों में नाले,सिलाई प्रशिक्षण केंद्र , कंप्यूटर साक्षरता केंद्र, डिजिटल शिक्षा केंद्र, स्कूल में शौचालय निर्माण एवं अन्य विभिन्न प्रकार की योजनाओं का प्रस्ताव तैयार कर संबंधित विभाग को समर्पित करने का निर्देश दिया।
समिति के सदस्यों को अपने-अपने क्षेत्र का भ्रमण कर संपूर्ण उपयोग में होने वाली योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वित करने हेतु योजना का चयन करते हुए प्रस्ताव प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान विधायक, महागामा दीपिका पांडे सिंह के द्वारा महागामा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में सोलर पैनल का अधिष्ठापन,इंडोर स्टेडियम, विवाह मंडप , सहित कई अहम बिंदुओं पर समिति के समक्ष विचार विमर्श किया गया।
उक्त योजना के तहत् योजना जिला कल्याण पदाधिकारी गोड्डा अविनाश कुमार के द्वारा प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम(PMJVK) के उद्देश्यों पर समिति के समक्ष प्रकाश डाला गया।
मौके पर विधायक महागामा विधानसभा क्षेत्र दीपिका पांडे सिंह, विधायक प्रतिनिधि गोड्डा विधानसभा क्षेत्र, माननीय विधायक प्रतिनिधि पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र,जिला कल्याण पदाधिकारी ,गोड्डा अविनाश कुमार, सहित जिला कल्याण कार्यालय के कर्मीगण मौजूद मौजूद थे।
