
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर एकदिवसीय बैठक आयोजित की गई।।
गोड्डा: समाहरणालय स्थित सभागार में सिविल सर्जन गोड्डा अनंत कुमार झा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर एकदिवसीय बैठक आयोजित की गई।
उक्त बैठक को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन गोड्डा के द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से प्राप्त दिशा- निर्देश के आलोक में जिले में आगामी 20 अप्रैल 2023 को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
इसमें एक से लेकर 19 वर्ष तक के शत -प्रतिशत बच्चों को कृमिनाशक अल्बेंडाजोल दवा का सेवन कराया जाना है। उन्होंने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के सफल आयोजन को लेकर संबंधित अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश दिए।
प्रेजेंटेशन के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा कहा गया कि कि बच्चों के समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देने, पोषण की स्थिति में सुधार व उन्हें गुणवत्तापूर्ण जीवन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कार्यक्रम का सफल संचालन महत्वपूर्ण है।
सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र में नामांकित व अनामांकित 01वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक के बच्चों को चिह्नित करते हुए कृमिनाशक दवा का सेवन सुनिश्चित कराए जाएंगे।
सिविल सर्जन गोड्डा के द्वारा बताया गया कि 20 अप्रैल को दवा सेवन से वंचित बच्चों को दवा खिलाने के लिए 25 अप्रैल को पुनः अभियान संचालित कर दवा खिलाई जाएगी।
इसके लिए माइक्रोप्लान तैयार करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। स्वास्थ्य, शिक्षा, आइसीडीएस, जीविका सहित अन्य विभागों के परस्पर से सहयोग अभियान की सफलता के लिए जरूरी है। प्राइवेट विद्यालय के संचालकों के साथ इसे लेकर बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया गया है।
इस दौरान मुख्य रुप से जिला शिक्षा पदाधिकारी , जिला कल्याण पदाधिकारी, डीपीओ आइसीडीएस सहित सभी पीएचसी प्रभारी व सीडीपीओ और एलएस मौजूद रहे।
