
राष्ट्रपति बनते ही सरकार के लगभग 78 फैसलों को पलट दिया।
राष्ट्रपति बनते ही डॉनल्ड ट्रंप ने… जो बाइडन सरकार के लगभग 78 फैसलों को पलट दिया। वो भी महज़ 6 घंटों में!!
– Third Gender से जुड़े बाइडेन के आदेश को पलट दिया
अमेरिकी सरकार के लिए सिर्फ दो जेंडर पुरुष और महिला
– कैपिटल हिल हिंसा के 1600 आरोपियों को रिहा करेंगे
– पेरिस एग्रीमेंट और WHO से अमेरिका बाहर
– नौकरियों में भर्ती (सेना को छोड़कर),वर्क फ्रॉम होम पर रोक
– कनाडा और मेक्सिको पर नए टैरिफ लागू
– पड़ोसी देशों पर 25% तक टैरिफ लगाएंगे
– गल्फ ऑफ मेक्सिको का नाम अब गल्फ ऑफ अमेरिक
