इन दिनों रामगढ़ प्रखंड में जनवितरण प्रणाली दुकानदारों द्वारा राशनकार्ड धारियो का शोषण करने कम अनाज देने तथा कार्डधारियो द्वारा विरोध करने पर डीलर द्वारा गाली गलोच करने का मामला थमने का नाम नही ले रहा है.रामगढ़ के कोआम पंचायत के बैलातरी गांव में 13 पहाडिया परिवार है .
पीएच कार्डधारियो में बिजली देहरी ,रामु देहरी ,बुधनी देहराइन,समेत कई पहाडिया परिवार का शिकायत है कि डीलर द्वारा कम अनाज दिया जाता है .विरोध करने पर गाली गलोच कर अपनी ऊंची पहुंच का हवाला देकर जो करना है
धमकी दिया जाता है.वही पहाडिया परिवार ने बताया कि आज तक किसी भी पहाडिया परिवार को अंतोदय राशनकार्ड नही बना है सभी की पीएच कार्ड है.कार्डधारियो ने डीसी को आवेदन देकर डीलर के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया है.
">