स्टेट सोशल ऑडिट टीम द्वारा रामगढ़ प्रखंड के लखनपुर पंचायत में विगत 7 दिनो से बर्ष 2020/21 में संचालीत 149 मनरेगा योजनाओं का ऑडिट किया गया.जिसमें रविवार को सोशल ऑडिट टीम द्वारा लखनपूर गांव में ग्राम सभा किया गया.
इस मामले में स्टेट सोशल ऑडिट टीम के टीम लीडर रमेश कुमार ने बताया कि 14 फरवरी को लखनपुर पंचायत भवन परिसर में लखनपुर पंचायत के 149 संचालित मनरेगा योजनाओं का जनसुनवाई किया जाएगा मौके पर लखनपुर पंचायत के दर्जनों ग्रामीण ग्राम सभा में मौजूद थे.
">