फुटबॉल प्रतियोगिता में थाना प्रभारी ने खिलाड़ियों के बीच किया जर्सी ,जछता ,मौजा ,फुटबॉल का वितरण।।

रामगढ़: पुलिस पब्लिक के बीच दुरिया कम करने और सामंजस्य स्थापित करने के उद्धेश्य से बुधवार को सामुदायिक पुलिसिंग के तहत अंबासोल ककनी के विशाल मैदान में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के अवसर पर थाना प्रभारी रुपेश कुमार एसआई संतोष कुमार ने संयुक्त रुप से फुटबॉल प्रतियोगिता में कप्तान निर्मल हांसदा के मौजुदगी में खिलाड़ियों के बीच जर्सी ,जुता ,मौजा ,फुटबॉल का बितरण किया. खिलाड़ियों को संम्बोधित करते थाना प्रभारी रुपेश कुमार ने कहा कि सामुदायिक पुलिसिंग का आयोजन का मुख्य उद्धेश्य खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना तथा बडे छोटे खिलाड़ियों को मनोबल बढाना.उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस हमेशा लोगो की मदद करने पर तत्पर रहती है. मौके पर थाना प्रभारी रुपेश कुमार एसआई संतोष कुमार ,के अलावा दर्जऩो खिलाड़ी तथा दर्शक मौजूद थे.

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here