सतसंग की संगती से ज्ञान और ज्ञान से होती है परमात्मा होती है प्राप्ति- गोरखनाथ महाराज।।

सतसंग की संगती से मनुष्य को ज्ञान तथा ज्ञान से परमपिता परमात्मा की प्राप्ति होती है.जहां सत्य है वही भगवान का वास होता है उक्त दिब्यवाणी शक्ति पीठ महर्षि मेंही के आश्रम कूपाघाट भागलपुर से पधारे महाराज भागीरथ रामगढ़ प्रखंड के पथरिया पंचायत के साबेदुमा गांव में दो दिवसीय जिला संतमत सत्संग के 29वां बार्षिक अधिवेशन के दोरान बोल रहे थे.

इसके अलावे डा0 विवेकानंद महाराज,स्वामी नरेशानंद महाराज ,मनु महाराज द्वारा भजन ,संर्कीतन ,सदग्रंथपाठ आदि का आयोजन किया गया.वही संतो की दिब्यवाणी को सुनने के लिये पथरिया ,महुबना, रामगढ़ ,कडबिंधा आदि जगहो से सैकडो की संख्या में श्रद्वालुओं ने आयोजन स्थल पहुंचकर संतो के अमृतवाणी का श्रवण किया .कार्यक्रम का आयोजन साबेदुमा संतमत सत्संग कमिटी द्वारा आयोजित किया जा रहा है.

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here