रामगढ़ः रामगढ़ बाजार समेत कई क्षेत्रो में प्रतिदिन 1.50 लाख रुपये की बिकती है अबैध लॉटरी टिकट प्रशासन बेखबर।।

इन दिनों रामगढ़ बाजार समेत कई क्षेत्रों में अवैध लॉटरी का टिकट बिक्री जारी है जिसके कारण इस चपेट में गरीब मजदूर तथा छात्र के अलावा व्यवसाय लॉटरी टिकट खरीद कर बर्बाद हो रहे हैं वहीं प्रशासन जान कर भी अनजान बना हुआ है

रामगढ़ बाजार के अलावा महुबना ,कडबिंधा, ठाडीहाट ,गंगवारा ,सिन्दुरिया ,डांडो समेत दर्जनो जगहो पर दुमका रानीश्वर ,नोनोहाट ,हंसडीहा से लॉटरी टिकट भेजने वाले दलाल बाइक से प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे से लेकर संध्या 4:00 तक प्रखंड में घूम घूम कर लॉटरी का टिकट बेचकर गरीब मजदूरों छात्रों तथा व्यवसाई को कंगाल बना रहे हैं रामगढ़ बाजार में प्रतिदिन एक से डेढ़ लाख रुपए की लॉटरी की टिकट की बिक्री हो रही है

वही लालच में लोग विशेषकर मजदूर वर्ग अपनी मजदूरी की राशि से टिकट खरीद रहे हैं जिसके कारण उसके बाल बच्चे भूखे मरने पर मजबूर हैं वही इन अवैध लॉटरी बेचने वालों पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने पर अवैध लॉटरी का टिकट बेचने का गोरखधंधा काफी फल-फूल रहा है

वहीं इस मामले में रामगढ़ थाना प्रभारी रूपेश कुमार ने बताया की सूचना मिलने पर अवैध लॉटरी टिकट बेचने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किया जाएगा बाहर आ अवैध लॉटरी टिकट खरीद कर मजदूर छात्र बेहाल हो रहे हैं अवैध लॉटरी टिकट बेचने वाले दलाल कई उच्च विद्यालय का भी चक्कर लगाकर अपनी टिकट बेच रहे हैं

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here