बालविकास परियोजना विभाग के लाख प्रयास के बाबजूद सुदूर ग्रामीण क्षेत्रो में नियमित आंगनबाड़ी केंद्र नही खुलने से छोटै छोटे बच्चों का भविष्य चैपट हो रहा है.सोमवार को कांजो पंचायत के सिमरा आंगनबाड़ी केंद्र 10.4 बजे तक बंद दिखा .जबकी केंद्र में सेविका ,पोषणसखी ,सहायिका तीनो गायब दिखा.ज्ञात हो कि बीडीओ कमलेंद्र सिन्हा बीडीओ ,सीओ अतिरिक्त प्रभार सीडीपीओ के प्रभार में है. .
काम की अधिकता के कारण सीडीपीओ क्षेत्र भम्रण नही कर पाने के कारण अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्र की हालत अत्यंत दयनीय है वही सीडीपीओ से संम्पर्क नही मिलने पर उनका मंतब्य नही मिल पाया .बहरहाल अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्र रामभरोसे चल रहा है.
">