रामगढ़ प्रखंड के बरमसिया पंचायतक्षके धावाटांड गांव के बासुदेव राय पिता स्व0 सनु राय के नाम एक पीएम आवास स्वीकृत हुआ था .लाभुक के खाते में ₹ 40,000 आवास निर्माण के लिये क्रेडिट हुआ था .लाभुक बासुदेव राय पीएम आवास निर्माण हेतु राशि निकासी हेतु ठाडीहाट के सीएसपी संचालक अक्षय माल तथा दुयोधन सिंह के पास गया जिसमें लाभुक ने 20,000 राशि निकालने को कहा तथा अपना बैंक पास बुक सीएसपी संचालक को दिया.
जिसमें सीएसपी संचालक ने लाभुक के खाते से 20,000 रुपये की निकासी कर लाभुक को मात्र आधा रुपया 10,000 दिया तथा 10,000 स्वयं रख कर बताया कि कुछ दिनो में पैसा दे देंगै लेकिन एक सप्ताह बीतने के बाबजूद सीएसपी संचालक पैसा नही दिया .लाभुक ने बताया कि पैसा नही मिलने के कारण आवास निर्माण बाधित हो गया है
इस मामले में लाभूक ने बीडीओ कमलेंद्र सिन्हा को आवेदन देकर ठाडीहाट सीएसपी संचालक अक्षय माल तथा दुर्योधन सींह के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया है.वही बीडीओ ने लाभूक को थाना में सीएसपी संचारक के खिलाफ आवेदन देने की सलाह दिया है.