रामगढ में लोकल नदी के घटिया बालू से बन रहे हैं सड़क के दोनों किनारे नाली निर्माण, विभाग सुस्त।।


रामगढ़, रामजी साह।
रामगढ़ बाजार में पथनिर्माण विभाग द्वारा रामगढ़ बाजार के सड़क के दोनों किनारे नाली निर्माण में घोर अनियमितता बरती जा रही है। रामगढ़ बाजार में 40,000 हजार फीट बनने वाले नालियों का निर्माण लोकल नदी के घटिया बालु से कराया जा रहा है जिसे देखने वाला कोई नहीं है।
रामगढ़ बाजार में प्रखंड से लेकर जिले तक के वरीय पदाधिकारी का नाली निर्माण स्थल आना जाना लगा रहता है लेकिन लोकल बालु घटिया मेटेरियल से बनने वाले नाली निर्माण पर किसी का ध्यान नहीं जाना आश्चर्य की बात है।ज्ञात हो कि दुमका एमएस कंपनी द्वारा 39‌करोड की लागत से गुहियाजोरी से रामगढ़ सड़क निर्माण तथा रामगढ़ बाजार में सड़क के दोनों किनारे चालीस हजार फीट नाली निर्माण कि जा रही है।
कंपनी द्वारा लोकल पैटीकानटेकर से नाली निर्माण का घटिया काम का कई बार लोगों ने आपत्ति भी किया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हूआ है।नाली निर्माण में लोकल नदी कारुडीह पंचायत के बाशललोई नदी से धटिया बालु से कराया जा रहा है।आप साईड में कंकड़ मिट्टी युक्त बालू देखकर घटिया बालू से नाली निर्माण का अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये नाली कितने साल टिकनू वाला है।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here