
रामगढ़, रामजी साह।
रामगढ़ प्रख़ंड समेत पुरे जिले में भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल था ऐसे में सोमवार की शाम रामगढ़ प्रख़ंड के विभिन्न क्षेत्रों में रुक रुक कर झमझम बारिश के होने से लोगों ने राहत की सांस लिया है।
वहीं इस झमझम बारिश से घास फुस हरा होने मवेशियों को चारे में किसानों को सहुलियत होगी। वहीं झमझम बारिश से लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है।
