
रामगढ़ प्रखंड के गंगवारा पंचायत के मडगामा गांव के निवासी 36बर्षीय शिवशंकर मरांडी जेपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा में शानदार सफलता हासिल कर पुलिस सेवा में डीएसपी पद पर चयनित हुये है। इन्हें 189 रैंक मिला है। शिवशंकर मरांडी अपनी प्रारम्भिक शिक्षा मध्य विद्यालय गंगवारा में पांचवी कक्षा के बाद इन्हें हंसडीहा जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश मिला तथा उन्होंने इंटर तक की पढ़ाई किया। बाद में सिंदरी में बीटेक तथा बीआईटी तक की पढ़ाई किया
इसके बाद इनका नोकरी दुमका बीएसएनएल कार्यालय कनीय अभियंता पद पर हो गया। शिवशंकर के पिता नुनुलाल मरांडी का निधन 2012 में होने बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी माता बिटीया मुर्मू हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा देती रही। उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता ,गुरुजनो को दिया है।उनू युवा साथियों को संदेश दिया है परिश्रम करने वाले कभी भी पिछे मुडकर नहीं देखते हैं।वहीं इनके शानदार सफलता पर गांव में खुशी का माहोल है।
