
रामगढ़, रामजी साह।
भीषण गर्मी को देखते हुए रामगढ़ रोनियार वैश्य परिषद द्वारा रामगढ़ बाजार चौक में पनशाला का बीडीओ कमलेंद्र सिन्हा तथा रोनियार वैश्य परिषद के प्रखंड अध्यक्ष योगेंद्र उर्फ जोगो भगत ने फीता काटकर पनशाला का उद्घाटन किया।
पनशाला के उद्घाटन से बाजार में आने जाने वाले लोगों के लिए बहुत बड़ी राहत मिलेगा।मौके पर बीडीओ कमलेंद्र सिन्हा, योगेन्द्र ऊर्फ जौगो भगत, राजेश गुप्ता,ललन कुमार,पंसस नवनीत शेखर, बजरंग अग्रवाल, सुरेश साह,कृष्णा भगत, राजकिशोर भगत मंटु दे,रविशंकर प्रसाद, नारायण साह, विष्णु भगत,रतनीदेवी, अमरेंद्र कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।
