प्रधानमंत्री मुफ्त अनाज योजना का लाभ कार्डधारियों ने डीसी से किया जांच की मांग।।

इन दिनों खाद्य आपूर्ति विभाग रामगढ़ में जमकर लूट खसोट जारी है।जविप्र डीलर द्वारा कार्डधारियों को जमकर लूटा जहां रहा है जिसको देखने वाला कोई नहीं है।
ऐसे सबसे बड़ी खबर चौंकाने वाला है कि पथरियां पंचायत के गोविंद पुर आदिवासी टोला के दर्जनों पीएच कार्डधारियों को कोरोना काल से अब तक प्रति माह डबल अनाज नही मिला है । जहां प्रति माह एक बार पीडीएस से पैसे से तथा उसी माह उतना ही अनाज प्रधानमंत्री मुफ्त अनाज योजना समेत डबल अनाज देना है लेकिन डीलर सिंगल अनाज लेकर डबल अनाज एंट्री कर देता है।लोगों ने बताया कि पथरियां पंचायत में पचुवाटीकर में स्वय सहायता समुह के डीलर बिगत दो बर्षो से प्रधानमंत्री मुफ्त अनाज योजना का लाभ लोगों को नहीं मिला है।

तथा लाखो रुपये के कार्डधारियों के अनाज की कालाबाजारी कर दिया गया है।लोगों ने बताया कि डीलर द्वारा एक माह फ्री तथा दुसरा माह पैसा लेकर अनाज देता है।किसी माह डबल अनाज नही देता है जिसकी नियमानुसार प्रति माह एक बार पैसा वाला एक बार फ्री अनाज योजना का लाभ देना है। लेकिन स्थानीय पदाधिकारियों तथा डीलर की आपसी तालमेल यह गोरखधंधा चल रहा है।

अगर इसका निष्पक्ष जांच हो तो रामगढ़ में की जविप्र डीलर का महापोल का खुलासा हो जायेगा।

वहीं गोविंद पुर गांवों के लोगों में पीएच कार्डधारियों में पकु मुर्मू, बीटी सोरेन, बुधनी सोरेन, सीरियल मरांडी, पकलू हंसदा ,ताला मय मरांडी ,मरांगमय मुर्मू ,बिटि हांसदा, फूलबनी मरांडी , सुरजमुनी हांसदा, नानामय हांसदा,सुरजमुनी हेम्बम,मिरु मरांडी,कहा मरांडी, पकु मुर्मू, मायनों सोरेन,पकु किस्कू, सुकी मरांडी,पानमय हेम्बम, रोशनी सोरेन,सुशीला मुर्मू,सोनालाल हेम्बम समेत दर्जनों पीएच कार्डधारियों ने उपायुक्त दुमका से जांच की पुरजोर मांग किया है

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here