
रामगढ़, रामजी साह
झारखंड अधिविद्य परिषद रांची द्वारा आयोजित मैट्रिक और इंटरमिडिएट की परीक्षा का आज समापन हो गया ।
रामगढ़ प्रख़ंड के 6 परीक्षा केंद्रों रामगढ़ प्लस टू उच्च विद्यालय,बालक मध्य विद्यालय रामगढ़,कांजवे तारा मिशन, मध्य विद्यालय गम्हरियाहाट, उच्च विद्यालय नोनीहाट, उच्च विद्यालय ठाडी हाट में मैट्रिक और इंटरमिडिएट के कुल 2968 छात्र छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए।
वहीं आज अंतिम दिन उड़नदस्ता एंव पैट्रोलिंग मैजिस्ट्रेट सह बीडीओ कमलेंद्र सिन्हा ने सभी परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर परीक्षा केंद्रों के केंद्राधिक्षको को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
वहीं उन्होंने बताया की प्रखंड के सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में मैट्रिक और इंटरमिडिएट का कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित किया गया।
