
परिजनों ने उपायुक्त दुमका को आवेदन देकर पार्थिव शरीर को दुमका मंगवाने का हेतु दिए आवेदन ।
रामगढ़ प्रखंड के कांजवे पंचायत के कांजवे गांव मजदूर सनातन बेसरा (20) का संदेहास्पद स्थिति में विगत शुक्रवार की रात को मौत हो गया।जेसे ही अपने भाई का मौत का खबर कांजवे गांव आया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।
रामगढ़ प्रखंड के कांजवे ऐसे पंचायत के कांजवे आदिवासी टोला के मजदूर सनातन बैसरा जो विगत तीन माह पुर्व मजदूरी करने केरल के निर्मल सीटी गया था।
अचानक विगत शुक्रवार को फोन नंबर 09344206409 से कोयंबटूर रेलवे पुलिस ने फोन किया कि सनातन बैंसरा की मौत हो गया है । शव कोयंबटूर अस्पताल में पड़ा हुआ है। आप लोग केरल आकर शव को रिसीव कर लें ।
चुकी मृतक मजदूर का परिवार काफी गरीब है और मृतक के परिजनों को इतनी सामर्थ नहीं कि वे केरल से अपने भाई का शव झारखंड दुमका ला सके।इस मामले में मृतक मजदूर के भाई बबलु हांसदा ने दुमका डीसी को आवेदन देकर अपने मृतक भाई का शव केरल से दूमका रामगढ़ मंगवाने की पुरजोर मांग किया है। बहरहाल मृतक मजदूर के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
