
राँची / दिल्ली । शुक्रवार की रात को राँची , दिल्ली समेत उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए । जर्मन रिसर्च सेंटर के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 पर मापी गई। भूकंप का केंद्र नेपाल में था।
भूकंप के तेज झटके से लोग दहशत में आ गए। जिस समय भूकंप के झटके आए लोग घरों से बाहर निकल गए । बिहार के पटना में भी लोगो ने भूकंप के झटके महसूस किए । तेज भूकंप के झटके से लोगों में काफी दहशत थी।
मध्यरात्रि आयी भूकंप ने नेपाल में भारी तबाही मचाया है। *इस त्रासदी में नेपाल के पश्चिम रुकुम में 36 जबकी जाजरकोट में 34 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं सैकड़ों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इस भूकंप के झटका भारत के पटना, रांची समेत कई राज्यों में महसूस किया गया है। हालांकि भूकंप से भारत के किसी राज्य में जानमाल की सूचना फिलहाल नहीं है।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने जानकारी देते हुए बताया कि भूकंप का एपिसेंटर नेपाल में था. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 मापी गई है. जानकारी के अनुसार, ये भूकंप जमीन के 10 किमी नीचे आया था.
