आज से आमजनों के लिए खुल रहा राजधानी का राजभवन, जानें खुलने का समय।।

रांची: 31 जनवरी से 07 फरवरी 2023 तक राजभवन रांची के दरवाजे आम लोगों के लिए खुले रहेंगे। राज्यपाल रमेश बैस द्वारा राजभवन, रांची उद्यान आम नागरिकों के एक बार फिर खोला जा रहा है। 

इस दौरान लोग सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक उद्यान का भ्रमण कर सकेंगे। उद्यान में प्रवेश राजभवन के गेट नंबर 2 से होगा। विधिवत सुरक्षा जांच के बाद दोपहर एक बजे तक लोगों का प्रवेश हो सकेगा।

सभी आगंतुकों अपना पहचान पत्र साथ रखना होगा। साथ कोविड-19 हेतु निदेशित सभी सुरक्षा गाईडलाईन का अनुपालन करना होगा।

राज्यपाल के विशेष कार्य पदाधिकारी राकेश कुमार की ओर से प्रधान सचिव के आदेश से इस संबंध में आम लोगों के लिए सूचना जारी की गई है।
ज्ञात हो कि राजभवन उद्यान में देश-विदेशों के 200 प्रकार के 18,000 गुलाब, 45 प्रकार के विंटर फूल, 500 प्रकार के फलदार वृक्ष हैं। खासतौर पर 35 प्रकार के दुर्लभ औषधीय पेड़-पौधे हैं, जिसमें रुद्राक्ष, कल्पतरू मुख्य रूप से शामिल हैं। इनके अलावा 9 फाउंटेन, झरना आदि भी है।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here