
रांची/डेस्कः बुधवार (25 अक्टूबर) को राजधानी रांची समेत कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई थी, हालांकि बारिश नही हुई. और आसमान भी साफ रहा. वहीं, झारखंड में मानसून का दौर खत्म हो चुका है. इधर, तापमान में गिरावट से सर्दी की आहट शुरु हो चुकी है.
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने दी ये जानकारी
मौसम विभाग के अनुसार, 26 अक्टूबर को बादल छाए रहेंगे. 27 अक्टूबर से तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल सकती है. इससे ठंड में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. हालांकि, कुछ दिनों से शहर में ठंड का एहसास होने लगा है, जिसका असर सुबह-शाम देखने को मिल रहा है. ऐसे में अगर आप सुबह और रात के समय बाहर जाएं तो गर्म कपड़े जरूर पहनें. खासकर बच्चों और बुजुर्गों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है.
आज का मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो रांची में आज का न्यूनतम तापमान 18C और अधिकतम तापमान 27C रहेगा. 27 अक्टूबर से न्यूनतम तापमान और अधिकतम तापमान दोनों ही तापमान में गिरावट दर्ज होगी. फिलहाल आज आसमान साफ रहेगा. सुबह की शुरुआत हल्की धूप और कोहरे के साथ हुई. दोपहार को खिलखिली धूप रहेगी. शाम होते ही ठंड का अहसास होने लगेगा.
