
जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित राजकीय गणतंत्र मेला समारोह के तहत शनिवार को स्थानीय नगर भवन में “जिला में पारंपरिक कला के विकास की संभावनाएं ” विषयक सेमिनार का आयोजन हुआ। अनुमंडल पदाधिकारी सह आयोजन समिति अध्यक्ष मनोज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में जिला उद्योग पदाधिकारी, परिक्ष्यमान पदाधिकारी विजय मंडल, अभिनव कुमार व मुकेश कुमार, पूर्व नगर अध्यक्ष अजित सिंह, लोकमंच सचिव सर्वजीत झा, रेडक्रॉस गोड्डा के सचिव सुरजीत झा,गोला फेंक के नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट एथलीट पवन कुमार सिंह, नेटबॉल की राष्ट्रीय खिलाड़ी मोनालीसा कुमारी, कबड्डी संघ सचिव शक्ति कुमार, सन्तोष निराला, शारीरिक शिक्षक अनिल कुमार हांसदा, अनंत कुमार यादव, किशोर कुमार ठाकुर, ज़हीर अब्बास, ज़हिर आलम, सन्नी भारती, महानंद कुमार, मो0 अंजार अहमद, सावित्री सोरेन, सुशील कुमार दास, सोनी कुमारी, नीरज कुमार सहित बड़ी संख्या में तस्सर, मांटी कला एवं बांस कला आदि से जुड़े लोग उपस्थित थे। सेमिनार में उद्यमीयों ने अपने विचार रखे।
सेमिनार के अंत मे पारम्परिक कला उद्योग में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाले उद्यमी मनीष कुमार, अजय कुमार, अभय कुमार एवं मो0 सज्जाद के अलावा बेहतरीन मंच संचालन के लिए सुरजीत झा को अनुमंडल पदाधिकारी के हाथों मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।
