रांची से पाकुड जा रही बस ओरमांझी में दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत 13 से अधिक यात्री घायल।।

रांची : राजधानी रांची से पाकुड जा रही बस ओरमांझी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यह हादसा रविवार की देर रात हुई है. जहां पाकुड़ जा रही पप्पू ट्रैवल्स नाम की बस बीच सड़क पर पलट गई. इस हादसे में एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 से अधिक यात्री घायल हुए हैं. बस में करीब 50 यात्री थी. यह दुर्घटना रविवार रात करीब 8:45 बजे की है.
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल यात्रियों को अस्पताल भेजवाया. राहत बचाव का कार्य जारी है…

एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, बस पलटते ही कई यात्री घायल हो गये.. घायलों की चीख पुकार सुन वहां से गुजर रहे लोग दुर्घटनाग्रस्त बस के पास पहुंचे, लेकिन वे किसी भी यात्री को बस से निकाल पाने में असमर्थ थे. उधर, बस के अंदर घायल पैसेंजर कराह रहे थे और मदद की गुहार लगा रहे थे. कई पैसेंजर खून से लथपथ थे. यह दृश्य लोगों को बेचैन कर रही थी. मदद करने पहुंचे लोग कभी पुलिस, तो कभी अस्पताल में फोन लगा रहे थे.
इस बीच जिस स्थान पर हादसा हुआ, उसके पास ही एक होटल में ओरमांझी के पूर्व प्रमुख बैठे थे. घटना की सूचना मिलते ही वह कुछ लोगों के साथ वहां पहुंचे और सावल समेत अन्य चीजों से बस का शीशा तोड़ना शुरू किया और एक-एक कर घायल यात्रियों को निकालने लगे. इस बीच ओरमांझी पुलिस और एनएचआइ की एंबुलेंस पहुंची. थोड़ी देर में विभिन्न अस्पतालों की दस एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंच गयी. इसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here