रघुवर दास ने भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया।।


रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से नई दिल्ली में मुलाकात की और उन्होंने अपना त्यागपत्र सौंपा. रघुवर दास 31 अक्टूबर को उड़ीसा के राज्यपाल के रूप में शपथ लेंगे. उन्होंने गुरूवार को भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष से भी शिष्टाचार मुलाकात की. इससे पहले दिन में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से शिष्टाचार मुलाकात की थी.
रघुवर दास ने ट्वीट कर भाजपा के साथ गुजारे पल को याद करते हुए उन्होनें ट्विटर (X) पर लिखा कि ‘भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा सौंपा. यह मेरे लिए काफी भावुक पल रहा. भारतीय जनता पार्टी के गठन के समय से ही पार्टी का जमीनी कार्यकर्ता रहा हूं.

एक मजदूर को पार्टी ने बूथ कार्यकर्ता से मंडल अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष तक तथा मंत्री से मुख्यमंत्री तक की जिम्मेदारी दी. आज इस्तीफा देते समय पुरानी यादें ताजा हो गई. मैंने पूरी ईमानदारी से जमशेदपुर और झारखंड की जनता की सेवा की है. अब महाप्रभु जगन्नाथ स्वामी के आशीर्वाद से ओड़िशा के लोगों की सेवा करूंगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यपाल का जो दायित्व सौंपा है, उसे पूरी ईमानदारी और तन्मयता से निभाने का प्रयास करूंगा. आज संगठन महामंत्री बीएल संतोष से भी शिष्टाचार मुलाकात की’.

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here