
आज दिनांक 03.11.2023 को किसान भवन ,गोड्डा में झारखंड विधानसभा की आंतरिक संसाधन एवं केंद्रीय सहायता समिति के सभापति सह विधायक जामताड़ा डॉ0 इरफान अंसारी की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।
उक्त बैठक के दौरान सभापति के द्वारा विभिन्न विभागों यथा: राजस्व ,स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, कल्याण ,आपूर्ति, खनन, विद्युत, सामाजिक सुरक्षा, समाज कल्याण,सहित अन्य विभागों की समीक्षा की गई।
उक्त बैठक में उपायुक्त के द्वारा विभिन्न योजनाओं में प्रगति, राजस्व संग्रहण की स्थिति व विकास योजनाओं की समीक्षा की गई,
साथ ही साथ केंद्र प्रायोजित योजनाओं में प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । उन्होने समीक्षा के क्रम में सभी विभागीय पदाधिकारी को आंतरिक संसाधन से राजस्व में बढ़ोतरी पर बल देने को कहा सभापति ने कहा कि विकास कार्यों के सफल क्रियान्वयन में सरकार को प्राप्त होने वाले राजस्व की काफी महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
गत वित्तीय वर्ष में विभिन्न विभागों द्वारा किए गए राजस्व संग्रह की समीक्षा समिति द्वारा की गई, सभी विभागों से रिपोर्ट प्राप्त किया गया है, जिसका अध्ययन करने के बाद समिति द्वारा महत्वपूर्ण सुझाव दिए जाएंगे ताकि राज्य में विकास कार्य तेज गति से क्रियान्वित हो। उन्होंने योजनाओं को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उक्त बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा झारखंड विधानसभा की आंतरिक एवं केंद्रीय सहायता समिति के सभापति को जिले अंतर्गत चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया गया ,साथ ही साथ समिति के द्वारा दिए गए दिशा- निर्देश के अनुपालन को लेकर संबंधित विभागों को कार्य योजना बनाकर कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।
उक्त बैठक के दौरान डिविजनल फॉरेस्ट ऑफीसर मौन प्रकाश, उपनिर्वाचन पदाधिकारी ,गोड्डा धीरज कुमार ठाकुर ,कार्यपालक दंडाधिकारी ,गोड्डा जेसी विनीता केरकट्टा ,कार्यपालक दंडाधिकारी ,गोड्डा मौनिका बास्की , जिला खनन पदाधिकारी, गोड्डा मेघलाल टुडू , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, गोड्डा सह जिला कल्याण पदाधिकारी गोड्डा अविनाश कुमार जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ,गोड्डा अनीशा कुजूर, सभी तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंता समेत अन्य विभागीय पदाधिकारी मौजूद रहे।
