योजनाओं की राशि पर सरकार की ही नीयत ठीक नहीं,प्रदेश प्रवक्ता।।

योजनाओं की राशि पर सरकार की ही नीयत ठीक नहीं,प्रदेश प्रवक्ता।।
Ranchi : भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार से जुड़े एक मामले में हमला बोला है. मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक अमित मंडल ने प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार के पिछले कार्यकाल के दौरान राज्य सरकार ने 1300 करोड़ रुपए खर्च कर दिए. इसका कोई ऑडिट रिपोर्ट नहीं है. कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 700 करोड़ रुपए विभिन्न जिलों को आपदा से निपटने के लिए दिये जाने की बात कही गयी पर उस राशि का सरकार के पास कोई लेखा-जोखा ही नहीं है.

इसके अलावा कृषि विभाग में भी लगभग 600 करोड़ रुपए का लेखा-जोखा सरकार के पास नहीं है. प्रदेश प्रवक्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार ने आपदा में अवसर तलाश लिया था. यह सिलसिला अब भी जारी है. आपदा प्रबंधन और विभिन्न योजनाओं की राशि पर सरकार की ही नीयत ठीक नहीं है. इसे भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाया जा रहा है. प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि इस मामले में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और संबंधित विभाग के मंत्री को जवाब देना चाहिए. मौके पर सह मीडिया प्रभारी अशोक बड़ाईक भी उपस्थित थे.

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here