भारत जोड़ो यात्रा के दौरान डॉक्टर इरफ़ान अंसारी का क़ाफ़िला पहुँचा लखनूडीह
भाजपा के द्वारा जो ज़हर फैलाया गया है,उसे राहुल गांधी जी के नेतृत्व में हम सब मिलकर ख़त्म करेंगे: डॉक्टर इरफ़ान
नारायणपुर के लखनूडीह मोड़ पर अपने लोकप्रिय विधायक को देखने के लिए लोगों का हुज़ूम उमड़ पड़ा
राहुल गाँधी जी का सन्देश ग्रामीणों तक पहुँचाया।तुम तोड़ोगे,हम जोड़ेंगे।तुम नफ़रत फैलाओगे,हम प्यार से भारत जोड़ेंगे:डॉक्टर इरफ़ान
मिले कदम,जुड़े वतन
भारत जोड़ो यात्रा के संदेश को जामताड़ा के गाँव गाँव तक पहुँचाने के उद्देश्य से आज यात्रा नारायणपुर के लखनूडीह मोड़ पहुँचा।
इस अवसर पर अपने लोकप्रिय विधायक को देखने के लिए लोगों का हुज़ूम उमड़ पड़ा।
युवा वर्ग अपने विधायक को देखते हि ख़ुशी से झूम उठे।अपने अपने मोबाइल में सभी इस पल को क़ैद करने के लिए आतुर दिखे।
मौक़ा था राहुल जी के द्वारा जो देशव्यापी भारत जोड़ो यात्रा के संदेश को गाँव तक पहुँचाना।
विधायक डॉक्टर इरफ़ान अंसारी ने मौक़े पर सम्बोधित करते हुए कहा की आज राहुल गांधी जी के नेतृत्व में कश्मीर से कन्याकुमारी तक के भारत जोड़ो पद यात्रा से भारत में एकता और प्यार का संदेश जा रहा है वो हम सभी में नयी ऊर्जा का संचार कर रहा है।और भारतवर्ष में प्यार से भाईचारगी के साथ रहने के लिए लोग खुद इस यात्रा से जुड़ रहें हैं। राहुल गाँधी जी का सन्देश ग्रामीणों तक पहुँचाया।तुम तोड़ोगे,हम जोड़ेंगे।तुम नफ़रत फैलाओगे,हम प्यार से भारत जोड़ेंगे
मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ भाजपा के द्वारा जो ज़हर फैलाया गया है,उसे राहुल गांधी जी के नेतृत्व में हम सब मिलकर ख़त्म करेंगे।
इस अवसर पर विधायक डॉक्टर इरफ़ान अंसारी ने सभी को अपने हाथों से चाय बनाकर पिलाया और कहा की ये राहुल गांधी जी की मीठी चाय है ना कि मोदी जी के कड़वी चाय,इस चाय से आपसी मोहब्बत बढ़ेगी।इस चाय में नफ़रत की ज़हर नही आपसी मोहब्बत का मिठास है।
