यूक्रेन-रूस सीमा के पास फँसे छात्र धैर्य रखें, जल्द सुरक्षित लाये जाएंगे,सुशील कुमार मोदी।।

Ai में रिपोर्टर बनने या खबर देने या विज्ञापन के लिए फोन करें :- 9570100701
पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने रूसी सीमा के निकट यूक्रेन के सुमी और खारकीव में फँसे भारतीय छात्रों का वीडियो देखने के बाद उनसे अपील की वे युद्धग्रस्त क्षेत्र की कठिन परिस्थिति को समझते हुए कोई जोखिम भरा कदम न उठायें , बल्कि धैर्य रख कर थोड़ी और प्रतीक्षा करें।
श्री सुशील मोदी ने कहा कि इन लगभग 1000 छात्रों को लाने के लिए रूस की सीमा पर 100 से ज्यादा बसें खड़ी हैं और भारत सुरक्षित पैसेज बनाने के लिए रूस और यूक्रेन के अधिकारियों के साथ लगातार सम्पर्क में है। श्री मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संचालित “आपरेशन गंगा ” के अन्तर्गत अब तक 10 हजार से ज्यादा भारतीय छात्र एयर इंडिया और वायुसेना के विमानों से बिना कोई किराया वसूले सुरक्षित भारत लाए जा चुके हैं।
उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री ने छात्रों की सुरक्षित वापसी के लिए देश-विदेश में 24 केंद्रीय मंत्रियों को लगाया है, कूटनीतिक प्रयास जारी हैं और 90 उड़ानों के जरिये छात्र स्वदेश लाए भी जा चुके हैं, तब सुमी और खारकीव में फँसे छात्रों को भी पूरा भरोसा रखना चाहिए। संकट के समय धैर्य की परीक्षा पास करना ही जरूरी होता है।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here