युवक के अपहरण कि घटना का हुआ सफल उद्भेदन।।


दिनांक-15.10.23 को मोतिया ओपी अंतर्गत युवक के अपहरण कि घटना का हुआ सफल उद्भेदन। अपहृत युवक जसीडीह स्टेशन से हुआ बरामद।
पुलिस अधीक्षक, गोड्डा के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गोड्डा तथा परिक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक, गोड्डा नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कांड का उद्भेदन किया गया।
अपहृत युवक ने अपने स्वीकाररोप्ति बयाना में बताया की टेलीग्राम ऐप के माध्यम से शेयर मार्केट में 85,000 -/ रुपया हार गया था जिस कारण घरवालों से मारपीट/डांट फटकार के डर से खुद के अपहरण तथा लूटपाट कि घटना को अंजाम दिया।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here