
दो की हालत चिंताजनक, पहुंची पुलिस।
रामगढ़/रामजी साह।
दुमका भागलपुर सड़क मार्ग व रामगढ़ थाना क्षेत्र के भंडारों मुख्य सड़क पर शुक्रवार सुबह 9 बजे पुष्पांजलि बस और हाईवा की टक्कर से बस के आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से धायल हो गया। सुचना पर रामगढ़ थाना प्रभारी शशिकांत साहु पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे तथा घायल यात्रियों को इलाज हेतु फुलों झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका भेजा।
जहां दो की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार पुष्पांजलि बस दुमका से पैसेंजर लेकर गोड्डा जा रही थी वहीं रामगढ़ थाना क्षेत्र के भंडारों के पास हंसडीहा की और से दुमका की और जा रहे हाईवा नियंत्रण खो दिया जिसपर बस चालक ने बस को विपरीत दिशा में मोड़ दिया । जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
अगर बस और हाईवा में सीधी टक्कर होता तो भयंकर घटना से इन्कार नहीं किया जा सकता था।थाना प्रभारी शशिकांत साहु ने बताया कि सभी घायल यात्रियों को इलाज हेतु फुलों झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तथा दोनों गाडियो को जप्त कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
