
रांची: दूरसंचार विभाग के द्वारा 25 अक्टूबर को एक आपातकालीन मैसेज भेजा जा रहा था. यदि आपको यह मैसेज मिलता है, तो घबराएं नहीं. दूर संचार विभाग और एनडीएमए (राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण) की तरफ से आपदा तैयारी के संदर्भ में सेल प्रसारण का अखिल भारतीय परीक्षण के संबंध में प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि घबराएं नहीं यह सिर्फ अलर्ट मैसेज है. आपके मोबाइल पर अचानक कंपन यानी वाइब्रेशन के साथ अलग तरही की बीप सुनाई देगी. आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और दूरसंचार विभाग के द्वारा इसका परीक्षण कल शाम तक किया गया.
यह मेसेज किसी आपाताकाल का संकेत नहीं
दूरसंचार विभाग निदेशक प्रौद्योगिकी डीके गुप्ता ने बताया कि यह किसी आपाताकाल का संकेत नहीं है. सेल ब्रॉडकास्ट अलर्ट सिस्टम एक अत्याधुनिक तकनीक है. केवल इसका परीक्षण किया जा रहा है.
बता दें, यह एक ट्रायल मेसेज था, जो विभाग द्वारा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से आपदा के समय पर चेतावनी जारी करने से लिए तैयार किए गए सेल ब्रॉडकास्ट अलर्ट सिस्टम के परीक्षण के तहत भेजा गया था.
