मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट।।

16 अप्रैल तक आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र रांची द्वारा जारी पूर्वानुमान की माने तो 14, 15 और 16 अप्रैल तक राज्य के देवघर, दुमका, गोड्डा, पाकुड़, जामताड़ा, धनबाद, गिरिडीह और साहिबगंज के अलावा पश्चिमी क्षेत्र यानी पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला खरसावां में 14 अप्रैल को जहां 40 से 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने, बारिश और बिजली गिरने की भी संभावना है।

मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
इसके साथ-साथ निकटवर्ती मध्य भाग यानी रांची, रामगढ़, हजारीबाग, खूंटी, गुमला और बोकारो में भी 14 अप्रैल को जहां 40 से 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा बहेगी तो दूसरी ओर वर्षापात के साथ साथ बिजली गिरने की भी संभावना है, इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

17 अप्रैल तक जारी रहेगा मौसम में उलटफेर
मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार इन जिलों में 17 अप्रैल तक मौसम में उलटफेर होने की संभावना है और बिजली गिरने व तेज हवा बहने को ले अलर्ट भी जारी किया गया है।

मौसम विज्ञानी अभिषेक आनंद ने कहा कि इन जिलों के लोगों को मौसम में परिवर्तन को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी गई है। विशेषकर मेघगर्जन के दौरान बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here